खेल
15-Sep-2025
...


दुबई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत को सेना और पहलगाम हमले के पीड़ितों को समर्पित करते हुए कहा है कि हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। इस मैच में भारतीय टीम के सामने पाकिस्तान टीम टिक नहीं पायी और उसे एकतरफा मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा। भारतीय स्पिनरों कुलदीप यादव ,अक्षर पटेल और वरूण चक्रवर्ती के सामने पाक के बल्लेबाज बेबस नजर आये और पूरी टीम नौ विकेट पर 127 रन ही बना पायी। वहीं इसके बाद भारतीय टीम ने 15.5 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली। सूर्यकुमार ने छक्का लगाकर भारतीय टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। अभिषेक शर्मा ने पाक टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को जमकर पीटा और 12 गेंद में ही 31 रन बनाये। वहीं कप्तान सूर्यकुमार ने 37 गेंद में नाबाद 47 रन बनाये। सूर्यकुमार ने कहा, ‘‘ यह जीत सुखद अहसास है। मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि अंत तक क्रीज पर बना रहूं और आज मैच समाप्त कर खुश हूं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ खेलना भी किसी अन्य प्रतिद्वंद्वी की तरह ही है। अंत में सूर्यकुमार ने कहा, ‘‘हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़े हैं। हम अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं और हम आज की जीत को पीड़ितों और सशस्त्र बलों को समर्पित करना चाहते हैं। गिरजा/ईएमएस 15सितंबर 2025