राष्ट्रीय
15-Sep-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। नौकरी से हटाई गई आईएएस पूजा खेडकर एक नई मुसीबत में फंस गई हैं। उन पर और उनकी मां पर एक ट्रक ड्राइवर को अगवा कर अपने घर में छिपाने का आरोप लगा है। यह मामला तब सामने आया जब ड्राइवर ने अपने मिक्सर ट्रक से एक कार को टक्कर मार दी। पुलिस के अनुसार, इस घटना के बाद कार में सवार दो लोगों ने ड्राइवर प्रहलाद कुमार को जबरदस्ती अपनी कार में बैठकर लेकर चले गए। पुलिस ने जब कार का पता लगाया,तब वह पूजा खेडकर के पुणे स्थित चतुश्रृंगी घर में मिली। पुलिस ने वहां से अपहृत ड्राइवर को सुरक्षित बचाया। पुलिस के मुताबिक, इस दौरान पूजा की मां मनोरमा खेडकर ने पुलिस का विरोध कर दरवाजा खोलने से मना कर दिया। उन्होंने पुलिस के काम में बाधा डालने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने मनोरमा खेडकर को पूछताछ के लिए बुलाया है। यह पहला मामला नहीं है जब उनकी मां विवादों में फंसी हैं। पिछले साल भी एक जमीन विवाद के दौरान उनका बंदूक लहराते हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था। पूजा खेडकर से जुड़ा पुराना विवाद पूजा खेडकर को पिछले साल सितंबर में उनकी आईएएस की नौकरी से हटा दिया गया था। उन पर ओबीसी सर्टिफिकेट में धोखाधड़ी करने और दिव्यांग कोटे का गलत फायदा उठाने का आरोप था। यूपीएससी (यूपीएसी) ने मामले में कार्रवाई करते हुए न केवल उनका चयन रद्द कर दिया, बल्कि उन्हें भविष्य में इन परीक्षाओं में शामिल होने से भी जीवनभर के लिए प्रतिबंधित कर दिया। आयोग ने उन्हें परीक्षा में अपनी पहचान कई बार गलत बताने का भी दोषी पाया था। आशीष दुबे / 15 सिंतबर 2025