राष्ट्रीय
15-Sep-2025


* गुजरात देश का पहला राज्य बन जाएगा जहां 10 लाख नागरिक संयुक्त रूप से 1 करोड़ किलोग्राम वजन कम करेंगे अहमदाबाद (ईएमएस)| गांधीनगर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए गुजरात राज्य योग बोर्ड के अध्यक्ष शीशपाल राजपूत ने कहा कि योग बोर्ड राज्य में ‘मोटापा मुक्ति अभियान’ का आयोजन करेगा, जो तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा। पहला चरण 17 सितंबर से 17 अक्टूबर, 2025 तक, दूसरा चरण 1 से 31 नवंबर तक और तीसरा चरण 1 से 30 दिसंबर, 2025 तक आयोजित किया जाएगा। इस अभियान के तहत योग बोर्ड ने प्रदेश के 10 लाख नागरिकों को योग के माध्यम से प्रति व्यक्ति 10 किलो वजन कम करने में मदद करने का महासंकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि गुजरात राज्य योग बोर्ड के विशेषज्ञ योग प्रशिक्षकों के माध्यम से योग के माध्यम से एक व्यक्ति का 10 किलोग्राम वजन कम करके नागरिकों को मोटापे से मुक्त करने का प्रयास किया जाएगा, जिससे राज्य के 10 लाख नागरिकों का संयुक्त रूप से कुल 1 करोड़ किलोग्राम वजन कम हो जाएगा। योग हमारी संस्कृति है। योग से स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ वज़न भी कम होता है। मोटापा मुक्ति अभियान के अंतर्गत हम योग और आहार-विहार पर विशेष ध्यान देंगे। इस अभियान के तहत योग बोर्ड और स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम राज्य के 75 स्थानों पर परिणामोन्मुखी कार्यक्रम आयोजित करेगी, नागरिकों के रक्त परीक्षण और बॉडी मास इंडेक्स तैयार करेगी तथा मौके पर ही आहार योजना उपलब्ध कराएगी। शीशपाल राजपूत ने कहा कि मोटापा मुक्ति अभियान के तहत, गुजरात भारत का पहला राज्य होगा जहाँ 10 लाख लोगों का वज़न कम होगा। गुजरात योग बोर्ड सिर्फ़ योग दिवस यानी 21 जून को ही काम नहीं करता, बल्कि साल भर सक्रिय रहता है और नागरिकों के स्वास्थ्य के प्रति चिंतित रहता है। गुजरात भर में योग बोर्ड द्वारा आयोजित 5000 से ज़्यादा निःशुल्क योग कक्षाओं में अनुमानित 5 लाख नागरिक शामिल हुए हैं। इन योग शिविरों में शामिल होकर राज्य के नागरिकों ने 5 किलो, 10 किलो और 20 किलो वज़न कम किया है। गुजरात राज्य योग बोर्ड के अध्यक्ष शीशपाल ने आगे कहा कि गुजरात राज्य योग बोर्ड की टीम राज्य में महानगर, जिला और तालुका स्तर पर काम कर रही है। भविष्य में, गुजरात के नागरिकों को योगी बनाकर स्वस्थ बनाने की दिशा में योग बोर्ड हर गाँव में अपने योग केंद्र स्थापित करेगा। मोटापा आज समाज के लिए चिंता का विषय बन गया है। मोटापा बीमारियों का खजाना है। मोटापा मुक्ति अभियान नागरिकों के शरीर और मन पर बोझ कम करने में एक कारगर कदम साबित होगा। राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी इस अभियान से जुड़कर स्वस्थ गुजरात, सुखी गुजरात बनाने का संकल्प ले चुके हैं। उन्होंने राज्य के नागरिकों से मोटापा मुक्ति अभियान से जुड़कर योगी और स्वस्थ बनने का आग्रह किया है। सतीश/15 सितंबर