विरोधियों का तंज.......कांग्रेस ने राजद को ठग लिया पटना (ईएमएस)। बिहार की सियासत में इनदिनों चुनावी यात्राओं का दौर जारी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में वोटर लिस्ट रिवीजन (एसआईआर) के मुद्दे पर 20 जिलों में 1300 किलोमीटर लंबी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पूरी की है। यात्रा से कांग्रेस को प्रदेश में नई ऊर्जा मिली और राजनीतिक हलकों में चर्चा हैं कि कांग्रेस अब आरजेडी पर निर्भर नहीं बल्कि अपने पैरों पर खड़ी होने की तैयारी में है। इसी पृष्ठभूमि में अब आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मंगलवार से ‘बिहार अधिकार यात्रा’ की शुरुआत कर रहे हैं। तेजस्वी की यात्रा 16 को जहानाबाद से शुरू होकर 20 सितंबर को वैशाली में समाप्त होगी। पांच दिनों की यात्रा में वे नालंदा, पटना, बेगूसराय, खगड़िया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल और समस्तीपुर से होकर कई जिलों से गुजरने वाले है। खास बात यह है कि इन जिलों को बीजेपी और जेडीयू का मजबूत गढ़ माना जाता है। राजनीतिक पर्यवेक्षकों के अनुसार, तेजस्वी अपनी यात्रा से संदेश देना चाहते हैं कि आरजेडी अपने कमज़ोर इलाकों में भी प्रभाव बढ़ाने के लिए तैयार है। विश्लेषकों का मानना है कि राहुल गांधी की यात्रा से कांग्रेस का मनोबल बढ़ा और सीट शेयरिंग व मुख्यमंत्री चेहरे पर अपनी दावेदारी तेज कर दी। कांग्रेस ने यह जताने की कोशिश की कि वह सिर्फ आरजेडी की सहयोगी नहीं, बल्कि स्वतंत्र जनाधार रखने वाली देश की सबसे पुरानी पार्टी है। इसकारण तेजस्वी ने अकेले यात्रा निकालने का फैसला किया, ताकि आरजेडी नेताओं व कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़े और वे जनता के बीच अपनी राजनीतिक हैसियत को मज़बूत कर सकें। आरजेडी नेताओं का कहना है कि यात्रा बिहार के असली मुद्दों किसानों की समस्या, बेरोजगारी, महंगाई, शिक्षा और स्वास्थ्य को उठाने का माध्यम बनेगी। तेजस्वी इस दौरान महिलाओं, युवाओं और किसानों से सीधे संवाद करने वाले है। पार्टी का दावा है कि लालू प्रसाद यादव की तरह तेजस्वी भी जनता से सीधे जुड़ने की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। वहीं, बीजेपी नेताओं ने यात्रा को “राजनीतिक ब्रांडिंग का प्रयास” बताया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तंज कसा कि “तेजस्वी ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की बात कही, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें मुख्यमंत्री उम्मीदवार तक नहीं माना। अब वे अपनी अलग यात्रा निकालकर ब्रांडिंग करने की कोशिश कर रहे हैं। आशीष दुबे / 15 सिंतबर 2025