वाराणसी (ईएमएस)। सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा प्रतीक कुमार द्वारा गोमती जोन कार्यालय में CEIR पोर्टल से बरामद मोबाइल, विधिक प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरांत, उनके वास्तविक स्वामियों/परिजनों को सुपुर्द किए गए। गोमती जोन के समस्त थानों द्वारा CEIR पोर्टल से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए कुल 13 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग ₹3,00,000/- है। ये सभी मोबाइल पूर्व में संबंधित थानों पर गुमशुदगी के रूप में पंजीकृत थे। इस कार्यवाही से आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास तथा तकनीकी संसाधनों की उपयोगिता के प्रति सकारात्मक संदेश गया है। थाना-वार बरामदगी का विवरण निम्न प्रकार है- बड़ागांव – 05 मोबाइल सिंधोरा – 01 मोबाइल फूलपुर – 04 मोबाइल मिर्जामुराद – 01 मोबाइल राजातालाब – 01 मोबाइल कपसेठी – 01 मोबाइल कुल बरामद मोबाइल: 13 डॉ नरसिंह राम/ईएमएस/15/09/2025