- सेवा भारती द्वारा चलाए गए सुपोषण भारत अभियान का हुआ समापन - विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का हुआ आयोजन शिवपुरी (ईएमएस)। शिवपुरी में सेवा भारती द्वारा चलाए गए सुपोषण भारत अभियान का सोमवार को समापन हो गया। इस दौरान समापन कार्यक्रम संस्कार पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया। इस अभियान के अंतर्गत 8 सितंबर से लेकर 14 सितंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें स्वास्थ्य शिविर, गोष्टी, व्याख्यान, चित्रकला, निबंध लेखन प्रतियोगिता, जन जागरण रैली, प्रमुख कार्यक्रम थे इस अवसर पर रेडक्रॉस एवं नमो का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ जिसमें रेडक्रॉस के सहयोग से स्वच्छता किटो का वितरण किया गया। समापन कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सोहन विश्वकर्मा (क्षेत्र गौ रक्षा प्रमुख), मुख्य अतिथि शिशुपाल चौहान (भारतीय गौवंश रक्षा न्यास), विशिष्ट अतिथि हरज्ञान प्रजापति (जिला सेवा प्रमुख) कार्यक्रम के अध्यक्षता रामदयाल जैन (संस्कार विद्यालय संचालक) ने की।अतिथियों ने सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रचलन कर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात नगर सेवा भारती के अध्यक्ष शैलेश विरमानी ने सभी अतिथियों को माला पहनकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतवर्ष में हमने अपनी माता के अतिरिक्त तीन और को मां का स्थान दिया है जिसमें धरती मां , गौ-माता, और गंगा मां इन सब का हमारे जीवन में अटूट स्थान है और हम सभी को पौष्टिक भोजन के साथ में शुद्ध भोजन भी ग्रहण करना चाहिए। इस अवसर पर एनएमओ के डॉ शिवम शर्मा (हृद्वश मध्य भारत प्रांत विद्यार्थि प्रमुख), डॉ प्रशांत परिहार, डॉ मोहित मालव, डॉ दीपांशी कुलश्रेष्ठ, डॉ मिहिका श्रीवास्तव ने सभी बच्चों को बताया कि किस प्रकार से हमें अपने हाथ धोना चाहिए क्योंकि 80 प्रतिशत बीमारियां हमारे हाथों के माध्यम से ही फैलती हैं तथा उन्होंने बताया कि हमें मोबाइल एवं वाई-फाई का उपयोग कम करना चाहिए। यदि हम करते हैं तो हमें प्रात: जागरण में सूर्य उदय की रोशनी तथा व्यायाम अधिक करना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अर्जुन सिंह दांगी विभाग सेवा प्रमुख सेवा भारती, नरेश पूजा विश्व हिंदू परिषद विभाग संगठन मंत्री, ओम बंसल जिला अध्यक्ष सेवा भारती, प्रमोद पांडे सह नगर संघ चालक शिवपुरी, सच्चिदानंद गोस्वामी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में स्मृति चिन्ह भेट कर अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया तथा चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय स्थान पर आए हुए छात्रों को पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में मुकेश कर्ण द्वारा कल्याण मंत्र के साथ समापन किया गया। रंजीत गुप्ता/ईएमएस/15/09/2025