इन्दौर (ईएमएस) फर्जी कंपनी बनाकर लाखों रूपए का माल लेकर धोखाधड़ी करने वाले तीन फरार आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। मामले में एफआईआर करीब दो माह पूर्व दर्ज की गई थी और आरोपी तभी से फरार चल रहे थे। एडीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया के अनुसार इंदौर में प्लास्टिक कंपनी संचालित करने वाली फरियादिका प्रांजल सुरेका ने दो महीने पूर्व क्राइम ब्रांच में रिपोर्ट दर्ज कराते बताया था कि उनकी कंपनी के साथ फर्जी दो अलग अलग कंपनी बनाकर 31 लाख रुपए का माल ले आरोपियों ने धोखाधड़ी की जिसकी जांच के बाद क्राइम ब्रांच ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की थी। क्राइम ब्रांच की टीम तब से ही उनकी तलाश में थी और आखिरकार टीम ने उन्हें अहमदाबाद और राजस्थान से पकड़ लिया। पकड़ाए तीनों आरोपियों के नाम राजूराम, मुकेश और हमीरा है। आनन्द पुरोहित/ 15 सितंबर 2025