राज्य
15-Sep-2025
...


निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने राहुल नगर आवासीय परियोजना का निरीक्षण करते हुए दिए निर्देश भोपाल(ईएमएस)। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राहुल नगर पार्ट-1 फेस-2 में निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया और कार्यों की गति बढ़ाने के निर्देश दिए साथ ही निर्माण स्थल पर निर्धारित मानकों अनुसार सुरक्षा के प्रबंध न करने पर संबंधित निर्माण एजेंसी को नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान निगम अधिकारी व निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि व कनसल्टेंट मौजूद थे। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राहुल नगर परियोजना पार्ट-1 के फेस-2 में निर्माणाधीन जी$15 आवासों के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और आवासीय परियोजना के तहत प्रचलित एवं प्रस्तावित कार्यों एवं कार्य योजना के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की और मानचित्र आदि का अवलोकन भी किया। निगम आयुक्त श्री नारायन ने परियोजना के तहत जी$15 के 02 ब्लॉकों में निर्मित होने वाले एम.आई.जी एवं एच.आई.जी आवासों के निर्माण कार्यों की गति और बढ़ाने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री नारायन ने परियोजना स्थल पर 03 तलों पर बन रही पार्किंग सहित अन्य सभी कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री नारायन ने निर्माण स्थल पर निर्धारित मानकों अनुसार सुरक्षा के उपाय न पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित निर्माण एजेंसी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। हरि प्रसाद पाल / 15 सितम्बर, 2025