राज्य
15-Sep-2025
...


भोपाल (ईएमएस)। शासकीय सुभाष उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल में रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा बालक एवं बालिकाओं के लिए सुपोषण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को संतुलित और पौष्टिक आहार के महत्व से अवगत कराना था, जिससे वे स्वस्थ जीवनशैली अपना सकें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, रेडक्रॉस सोसायटी के जनरल सेक्रेटरी रामेन्द्र सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, संतुलित आहार और स्वच्छ भोजन ही स्वस्थ जीवन की कुंजी है। उन्होंने बच्चों को नागरिक कर्तव्यों की जानकारी भी दी और कहा कि हम सभी भारतीयों को अपने कर्तव्यों को समझना और निभाना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान रामेन्द्र सिंह द्वारा एक मेधावी छात्रा को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि, बाल संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ. निशा सक्सेना ने सुपोषण के वैज्ञानिक पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने विभिन्न पोषक तत्वों – जैसे कि प्रोटीन, विटामिन, खनिज तत्व आदि – और उनके लाभों की जानकारी दी। डॉ. सक्सेना ने बच्चों को अपने आहार में हरी सब्ज़ियां, फल, दालें और दूध शामिल करने की सलाह दी। उन्होंने कहा, सही पोषण से न केवल शारीरिक विकास होता है, बल्कि मानसिक एकाग्रता भी बेहतर होती है। विद्यालय के प्राचार्य सुधाकर पाराशर ने रेडक्रॉस सोसायटी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने में सहायक होते हैं और उनके समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।