व्यापार
15-Sep-2025
...


इंदौर (ईएमएस)। व्यापारिक औद्योगिक सहकारी बैंक लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 138 लाख रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। बैंक की 31वीं वार्षिक साधारण सभा में यह घोषणा की गई, जहाँ बैंक के सदस्यों को 25 प्रतिशत लाभांश देने का प्रस्ताव भी रखा गया है। महादेव शाहरा सभागृह में आयोजित इस सभा का शुभारंभ बैंक के पूर्व अध्यक्षों, रामेश्वरलाल असावा और ओमप्रकाश मित्तल तथा संचालक मंडल द्वारा महालक्ष्मी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। बैंक अध्यक्ष गोपालदास अग्रवाल ने दोनों वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान किया। अपने संबोधन में अध्यक्ष गोपालदास अग्रवाल ने बताया कि बैंक ने इस वर्ष सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रगति की है। इस वित्तीय वर्ष में 3480 लाख रुपये का ऋण वितरित किया गया है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा भी शुरू कर दी है। सहकारिता विभाग द्वारा अंकेक्षण में बैंक को ए ग्रेड प्राप्त हुई है, जो उसकी मजबूत वित्तीय स्थिति को दर्शाता है। इस वार्षिक साधारण सभा में बैंक के उपाध्यक्ष मनोज काला और सीमा मंगल, तथा संचालक मंडल के सदस्य नंदकिशोर अग्रवाल, पुरुषोत्तम जिंदल, राखी नाईक, काशीनाथ गोयल, अरुणकुमार अग्रवाल, वरुण मंगल, रूपेशकुमार अग्रवाल, नरेश गर्ग और जयनारायण मुंदरे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बैंक के प्रबंधक रमेशचंद राठौर ने किया। अंत में, उपाध्यक्ष सीमा मंगल ने सभी संचालकों और सदस्यों का आभार व्यक्त किया। प्रकाश/15 सितम्बर 2025