व्यापार
15-Sep-2025


-ऑटो,आईटी और फार्मा शेयर्स टूटे मुंबई(ईएमएस)। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 119 अंक गिरकर 81,786 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 45 अंक की गिरावट रही, ये 25,069 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 13 में तेजी और 17 में गिरावट रही। ऑटो, आईटी, मीडिया, फार्मा और हेल्थकेयर शेयरों में गिरावट रही। रियल्टी 2.41 प्रतिशत चढ़ा, पीएसयू बैंक और मेटल में तेजी रही। एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 395 अंक चढक़र 44,768 पर और कोरिया का कोस्पी 13 अंक ऊपर 3,412 पर कारोबार कर रहा है। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 110.64 अंक की तेजी के साथ 26,500 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं चीन का शंघाई कंपोजिट 8 अंक की मामूली तेजी के साथ 3,878 पर कारोबार कर रहा है। 14 सितंबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 273 अंक गिरकर 45,834 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डेक कंपोजिट 98 अंक चढक़र 22,141 पर और एसएंडपी 500, 3 अंक की मामूली गिरावट के साथ 6,584 पर बंद हुआ। विनोद उपाध्याय / 15 सितम्बर, 2025