राष्ट्रीय
15-Sep-2025
...


इंदौर (ईएमएस)। रियलिटी टीवी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के सीजन 9 में अपने शानदार हूला हूप एक्ट से जजों और दर्शकों का दिल जीतने वाला रांची का ‘अट्रैक्टिव स्टेपर्स’ ग्रुप इंदौर पहुँचा। स्टेट प्रेस क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में ग्रुप ने अपने अनोखे प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। देश के प्रमुख डांस ग्रुप्स में शुमार यह टीम अपने दमदार प्रदर्शन के लिए पावर हाउस ऑफ एनर्जी के रूप में जानी जाती है। हूला हूप के अलावा, यह ग्रुप बॉलीवुड, क्लासिकल और रांची के लोकल कल्चर को मिक्स करते हुए ट्राइबल थीम्स पर भी प्रस्तुति देता है। मीडिया से बातचीत के दौरान ग्रुप के सदस्यों- अमृता सृष्टि खलखो, अंकित डूंगडुंग, गौतम शर्मा, मयंक बिम्बसार टोप्पो और राजू टिर्की ने बताया कि रियलिटी शो में प्रदर्शन करना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें यह मुकाम दिलाया। उन्होंने कहा, हमारी कोशिश है कि हम अपनी कला को वैश्विक स्तर पर ले जाएं और भारत का नाम रोशन करें। ग्रुप के सदस्यों ने अपने अगले लक्ष्य के बारे में बताते हुए कहा कि वे ‘अमरीकन गॉट टैलेंट’ और ‘ब्रिटिश गॉट टैलेंट’ जैसे अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर अपनी कला का प्रदर्शन करना चाहते हैं। इसके लिए वे इन दिनों जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने अपनी संघर्ष भरी कहानी भी साझा की कि कैसे ग्रुप के कई सदस्य गरीब परिवारों से आते हैं और कड़ी मेहनत व छोटे-मोटे काम करके इस मुकाम तक पहुँचे हैं। इस दौरान सोनाली यादव, दीपक माहेश्वरी, कृष्णकांत रोकड़े, रोहित गढ़वाल और सुदेश गुप्ता ने ग्रुप के सदस्यों का स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए। प्रकाश/15 सितम्बर 2025