खेल
16-Sep-2025
...


मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस बार बेहद कमजोर है। वहीं गावस्कर ने कहा श्रीलंका और अफगानिस्तान से भारतीय टीम को सावधान रहना होगा। गावस्कर के अनुसार श्रीलंका की तेज गेंदबाजी और स्पिन दोनों ही अच्छी हैं, जबकि अफगानिस्तान एक बहुत ही अप्रत्याशित टीम है, जिसमें राशिद खान जैसे स्टार स्पिनर हैं। इसलिए भारत को इन दो टीमों से सावधान रहना चाहिए। वहीं गावस्कर ने कहा कि पाक टीम अब पहले की तरह नहीं हैं। एशिया कप में भारतीय टीम ने इस बार पाक को एकतरफा मुकाबले में आसानी से हरा दिया। इस मैच में पाक ने भारत को 128 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे टीम इंडिया ने 15 ओवर में ही हासिल कर लिया। गावस्कर ने कहा, यह मुझे पाक क्रिकेट टीम जैसी नहीं लगी। यह पोपटवाड़ी टीम जैसी लग रही थी। गौरतलब है कि मुंबई क्रिकेट की भाषा में, पोपटवाड़ी टीम एक कमज़ोर टीम को जाता है। गावस्कर ने आगे कहा, मैंने दशकों से पाकिस्तान क्रिकेट टीम को देखा है। मेरी सबसे पुरानी क्रिकेट यादों में से एक है, महान खिलाड़ी हनीफ मोहम्मद का खेल देखने के लिए चर्चगेट स्टेशन से वानखेड़े स्टेडियम तक दौड़ना। यह वही टीम नहीं है। मुझे नहीं लगता कि पाक टीम दूसरी टीमों को ज्यादा चुनौती दे पायेगी। गिरजा/ईएमएस 16 सितंबर 2025