- परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ कराची (ईएमएस)। सोशल मीडिया पर पीछे देखो, पीछे वीडियो से मशहूर हुए पाकिस्तान के नन्हे स्टार अहमद शाह के परिवार पर एक और दुखद घटना घट गई है। उनके छोटे भाई उमर शाह का निधन हो गया है। यह घटना पूरे परिवार और उनके चाहने वालों के लिए गहरा सदमा लेकर आई है। अहमद शाह की बहन आयशा का निधन पिछले वर्ष ही हो गया था और अब उमर शाह की असमय मौत ने परिवार को एक बार फिर शोक में डुबो दिया है। अहमद शाह ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर भाई के निधन की पुष्टि की और लिखा कि यह सूचित करने के लिए है कि हमारे परिवार का नन्हा सितारा उमर शाह अल्लाह तआला के पास लौट गया है। सभी से निवेदन है कि उसके लिए और हमारे परिवार के लिए दुआ करें। रिपोर्ट्स के मुताबिक उमर शाह की मौत अचानक हुए हार्ट अटैक से हुई। बताया जा रहा है कि उल्टी करते समय उसका कुछ हिस्सा फेफड़ों में चला गया, जिसके कारण उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। अहमद शाह और उनके छोटे भाई उमर व अबू बकर, तीनों ने मिलकर अपने मासूम अंदाज से पाकिस्तान सहित दुनियाभर में पहचान बनाई थी। अहमद शाह न सिर्फ मीम सेंसेशन बने, बल्कि जीतो पाकिस्तान जैसे कार्यक्रमों का भी हिस्सा रहे। उमर शाह की असमय मौत से उनके फैंस और सोशल मीडिया पर चाहने वालों ने गहरा दुख जताया है। हजारों लोग अहमद शाह और उनके परिवार के लिए संवेदनाएं और दुआएं भेज रहे हैं।