वॉशिंगटन(ईएमएस)। बीते कई दिनों से अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनातनी चल रही है। इसी बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक वीडियो जारी कर वेनेजुएला की एक नाव को उड़ाने की जानकारी दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रुथ पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि सावधान हो जाओ- अगर तुम अमेरिकियों को मारने वाले ड्रग्स ले जा रहे हो, तो हम तुम्हारा शिकार करेंगे। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को घोषणा करते हुए कहा कि अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला से निकलने वाले एक कथित ड्रग तस्करी वाली नाव पर दूसरा घातक सैन्य हमला किया, जिसमें नाव पर सवार तीन पुरुष मारे गए। इस हमले में कोई अमेरिकी सैनिक हताहत नहीं हुआ। ट्रंप ने कहा कि यह हमला उनके आदेश पर किया गया और यह दक्षिणी कमांड के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय जल में हुआ। उन्होंने हमले को काइनेटिक स्ट्राइक करार दिया, जिसमें वेनेजुएला के नार्कोटेररिस्ट्स को निशाना बनाया गया। ट्रंप का कहना है कि नार्कोटेररिस्ट्स अमेरिका के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश नीति और महत्वपूर्ण हितों के लिए खतरा हैं। ट्रंप के शब्दों में, ये कन्फर्म्ड नार्कोटेररिस्ट्स वेनेजुएला से अवैध नारकोटिक्स (अमेरिकियों को जहर देने वाला घातक हथियार!) लेकर अमेरिका की ओर जा रहे थे। यह हमला दो सप्ताह के अंदर दूसरी ऐसी कार्रवाई है। पहले हमले में, 2 सितंबर को अमेरिकी सेना ने एक अन्य कथित ड्रग लदी स्पीडबोट पर हमला किया था, जिसमें 11 लोग मारे गए थे। ट्रंप प्रशासन ने दावा किया था कि वह नाव वेनेजुएला के ट्रेन डे अरागुआ गैंग के सदस्यों द्वारा संचालित थी, जो फेंटानिल जैसे ड्रग्स अमेरिका में तस्करी कर रही थी। ट्रंप प्रशासन ने इन हमलों को ड्रग तस्करी को रोकने के लिए आवश्यक कदम बताया है। जुलाई में ट्रंप ने एक गुप्त आदेश जारी किया था, जिसमें लैटिन अमेरिकी ड्रग कार्टेल्स के खिलाफ सैन्य बल के उपयोग की अनुमति दी गई। प्रशासन ने ट्रेन डे अरागुआ को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया है और वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर ड्रग तस्करी के आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए इनाम को 50 मिलियन डॉलर तक बढ़ा दिया। वाइट हाउस ने कहा कि ये कार्रवाइयां सशस्त्र संघर्ष के कानूनों के अनुरूप हैं, क्योंकि ड्रग्स से प्रतिवर्ष 1,00,000 अमेरिकी मौतें हो रही हैं। पेंटागन के प्रवक्ता शॉन पार्नेल ने कहा, यह हमला एक स्पष्ट संदेश है- अगर तुम हमारे तटों की ओर ड्रग्स तस्करी कर रहे हो, तो अमेरिकी सेना हर उपलब्ध हथियार का इस्तेमाल कर तुम्हें रोक देगी। वीरेंद्र/ईएमएस/16सितंबर2025 -----------------------------------