राष्ट्रीय
16-Sep-2025


- ईमेल के जरिए मिली धमकी, बम निरोधक दस्ते की जांच के बाद स्कूल परिसर सुरक्षित घोषित ना‎सिक (ईएमएस)। नासिक के इंदिरा नगर स्थित कैम्ब्रिज स्कूल को सोमवार 15 सितंबर को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। ईमेल में लिखा था कि स्कूल के बाथरूम में बम रखा गया है। धमकी की सूचना मिलते ही स्कूल प्रशासन ने तत्काल सभी छात्रों को कक्षाओं से निकालकर सुरक्षित स्थान पर इकट्ठा किया और उनके अभिभावकों को सूचित किया गया। अचानक हुए इस घटनाक्रम से बच्चों और उनके माता-पिता में दहशत फैल गई। सूचना मिलने पर इंदिरा नगर पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा। पूरे स्कूल परिसर की गहन जांच की गई, लेकिन किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। जांच के बाद स्कूल को सुरक्षित घोषित कर दिया गया। स्कूल के उप-प्राचार्य ने बताया कि पुलिस ने पूरे परिसर की घेराबंदी कर जांच की और सभी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई। इस मामले की जांच अब साइबर पुलिस को सौंपी गई है ताकि ईमेल भेजने वाले की पहचान की जा सके। गौरतलब है कि हाल के दिनों में महाराष्ट्र सहित देश के कई हिस्सों में इसी प्रकार की झूठी धमकियाँ दी जा रही हैं। कुछ दिन पहले बॉम्बे हाई कोर्ट को भी बम की फर्जी धमकी मिली थी। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इन सभी घटनाओं के पीछे कोई संगठित साजिश है। सतीश मोरे/16‎सितंबर ---