क्षेत्रीय
16-Sep-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। राजधानी में आपराधिक घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। चोरी, लूट, चाकूबाजी और हत्या जैसी वारदातों के बीच अब ट्रक ड्राइवर से लूट का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, घटना खमतराई थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर रावाभाठा इलाके की है। यहां एक पेट्रोल पंप के पास चार युवकों ने ट्रक ड्राइवर नवाब खान पर रॉड और डंडों से हमला कर दिया। आरोपियों ने मारपीट कर उससे 44 हजार रुपये नकद लूट लिए और मौके से फरार हो गए। हमले में घायल ट्रक ड्राइवर को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की शिनाख्त कर उनकी तलाश में जुटी है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)16 सितंबर 2025