क्षेत्रीय
16-Sep-2025
...


जशपुर(ईएमएस)। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पत्थलगांव से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नर्स ने अस्पताल में जन्मी नवजात कन्या को टीका लगाने और बीमारी के इलाज का बहाना बनाकर एक दंपत्ति को अवैध रूप से सौंप दिया। शिकायत के बाद पुलिस ने नवजात को कोरबा से बरामद कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि पत्थलगांव थाना क्षेत्र के एक ग्रामीण ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता की पत्नी ने 28 अगस्त 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पत्थलगांव में एक कन्या को जन्म दिया था। प्रसव के बाद पति घर सामान लेने गया और लौटने पर पाया कि बच्ची गायब है। पत्नी ने बताया कि अस्पताल की नर्स अनुपमा टोप्पो नवजात को टीका लगाने ले गई थी। नर्स ने यह भी कहा था कि बच्ची गंभीर बीमारी से पीड़ित है और इलाज में भारी खर्च आएगा, इसलिए उसे कोरबा से आए निशिकांत मिंज और सुमन वानी मिंज के सुपुर्द कर दिया गया है। जांच में जुटी पुलिस टीम ने कोरबा जिले के दर्री थाना क्षेत्र के बलगी रोड, लाटा में छापा मारकर नवजात को सुरक्षित बरामद किया। आरोपित दंपत्ति निशिकांत मिंज (43) और सुमन वानी मिंज (43) वैध गोद लेने के दस्तावेज पेश नहीं कर पाए, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया। उनकी निशानदेही पर अस्पताल की स्टाफ नर्स अनुपमा टोप्पो को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है कि इस अवैध सौदेबाजी के पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो सक्रिय नहीं है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)16 सितंबर 2025