सरगुजा(ईएमएस)। जिले के सीतापुर नगर पंचायत क्षेत्र के उरांवपारा इलाके में ईसाई समुदाय द्वारा आयोजित एक धर्म सभा विवादों में आ गई है। हिंदू संगठनों की शिकायत पर पुलिस ने कार्यक्रम को बीच में ही रोक दिया और मौके से पास्टर समेत सात लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। जानकारी के अनुसार, बिना प्रशासनिक अनुमति के धर्म सभा का आयोजन किया जा रहा था। आरोप है कि इस सभा में बीमारी ठीक करने का दावा किया जा रहा था और धर्मांतरण की कोशिशें भी की जा रही थीं। इस पर आपत्ति जताते हुए हिंदू संगठनों के पदाधिकारी सीतापुर थाना पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस के अनुसार, पूछताछ में सामने आया कि पीड़ित पक्ष की एक वृद्ध महिला, जो शुगर सहित कई बीमारियों से पीड़ित है, ने ही ईसाई समुदाय के लोगों को अपने घर बुलाया था। यहां झाड़फूंक और प्रार्थना का कार्यक्रम चल रहा था। फिलहाल पुलिस ने पास्टर और उसके छह साथियों को हिरासत में रखकर पूछताछ शुरू कर दी है। जांच पूरी होने के बाद विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। सत्यप्रकाश(ईएमएस)16 सितंबर 2025