अंतर्राष्ट्रीय
16-Sep-2025


वॉशिंगटन,(ईएमएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कतर में हमास नेताओं पर हमला करने से पहले उन्हें कोई सूचना नहीं दी थी। उन्होंने साफ कहा कि यह हमला पूरी तरह से इजराइल का खुद का फैसला था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ओवल ऑफिस में ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इजरायल ने हमें इस बारे में नहीं बताया था। उन्होंने कहा कि कतर अमेरिका का खास मित्र है और उन्होंने दोहा को भरोसा दिलाया कि इजराइल फिर कतर पर हमला नहीं करेगा। साथ ही कहा कि दोहा एक बहुत अच्छा सहयोगी है। वहीं, इजराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि कतर में हमास नेताओं पर हमला पूरी तरह से इजरायल की ओर से की गई स्वतंत्र कार्रवाई थी, साथ ही कहा कि इस हमले की योजना इजरायल ने खुद बनाई थी और इसे अंजाम भी इजरायल ने ही दिया। हम पूरी जिम्मेदारी लेते हैं। उधर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि कतर को संघर्ष समाधान में सहयोगी की भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कतर से कहा कि वह गाजा में बचे 48 बंधकों को छुड़ाने, हमास के हथियार डालने और गाजा के लोगों के बेहतर भविष्य के लिए मदद करे। रुबियो ने नेतन्याहू के साथ मिलकर दोहा को रचनात्मक भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया। नेतन्याहू ने कतर पर हुए हमले की आलोचना को नजरअंदाज करते हुए कहा कि वे भविष्य में भी हमास नेताओं पर जहां कहीं भी हों हमले करने से पीछे नहीं हटेंगे। सिराज/ईएमएस 16सितंबर25 -----------------------------------