क्षेत्रीय
16-Sep-2025
...


उज्जैन (ईएमएस)। अ.प्रा.जी व्यायाम शाला की वार्षिक साधारण सभा दिनांक 14.9.2025 को संपन्न हुई सभा में विगत वर्ष का आय व्यय पत्रक एवं आगामी वर्ष का बजट पारित कर आगामी तीन वर्ष के लिए रामचंद्र सोलपंखी को अध्यक्ष सर्वानुमति से मनोनीत किया गया सभा में संस्था के विकास डोम निर्माण के शेष कार्य हेतु सदस्यों द्वारा सुझाव व मार्गदर्शन दिए गए इस अवसर पर संस्था के आराध्य मलखंभ के प्रवर्तक श्री 108 अच्युतानंद स्वामी महाराज की पुण्यतिथि उत्सव कार्यक्रम वरिष्ठ अभिभाषक प्रताप सिंह रावत की अध्यक्षता में संपन्न हुआ सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ एवं आरती संपन्न हुई संस्था के उदीयमान खिलाड़ियों को टीशर्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन गजानंद रामी ने किया आभार विनोद चौरसिया ने माना कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रवि राय नेताप्रतिपक्ष, श्रीमती राजश्री जोशी पूर्व पार्षद, रविंद्र पेंढारकर, सत्यनारायण शास्त्री, रमेश दुबे, नितिन जोशी, सुनील पित्रे,अरविंद करंदीकर,महेश राठौर विजय बोकाडे,महेंद्र जैन श्रीगोपाल व्यास श्रीयशवंत गुमास्ते सहित सदस्य एवं विद्यार्थीयो ने भाग लेकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। ईएमएस, 16 सितम्बर, 2025