फिरोजाबाद(ईएमएस) जिले के बहुचर्चित दारोगा हत्याकांड में अदालत ने मंगलवार को अहम फैसला सुनाया। अदालत ने दोषी नौकर धीरज को आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए उस पर 75 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया।अर्थदंड न देने पर उसे अतिरिक्त सजा भुगतनी पड़ेगी। यह मामला 3 अगस्त 2023 का है। अरांव थाने में तैनात उपनिरीक्षक दिनेश चंद्र मिश्रा किसी जांच को निपटाकर लौट रहे थे। रास्ते में नौकर धीरज ने पैसों के लेनदेन के विवाद के चलते उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद नौकर ने पुलिस को गुमराह करने के लिए बदमाशों के हमले की झूठी कहानी गढ़ी, लेकिन नजदीक से गोली चलने के सबूतों और जांच में सच्चाई सामने आ गई। मूल रूप से कन्नौज निवासी दिवंगत दारोगा दिनेश चंद्र मिश्रा परिजनों के इकलौते सहारा थे। वहीं, दोषी धीरज आगरा की ट्रांस यमुना कॉलोनी का रहने वाला है। ईएमएस