राज्य
16-Sep-2025


हरिद्वार (ईएमएस)। भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड प्रदेश के मीडिया विभाग के नेताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर उन्हें नई जिम्मेदारी मिलने पर उनका आभार जताया इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमं=ी पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वह सभी मीडिया विभाग के नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हैं अब उनका दायित्व है कि सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच में लेकर के जाएं और मिशन 2027 की जीत का मार्ग प्रशस्त करने की दिशा में काम करें। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार प्रधानमं=ी नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड लगातार प्रगति कर रहा है और उनका यह कथन कि यह दशक उत्तराखंड का है जनता के आशीर्वाद से इस कथन को भी धरातल पर उतारना है और उत्तराखंड को आगे बढ़ाना है। भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश मीडिया सह संयोजक विकास तिवारी ने कहा कि माननीय मुख्यमं=ी जी ने और प्रदेश संगठन ने उन पर जो विश्वास किया है वह उस पर खरा उतरेंगे और अपनी इस नई जिम्मेदारी का शत प्रतिशत सफलतापूर्वक निर्वहन करेंगे। मुख्यमं=ी से मीडिया विभाग के पदाधिकारी में पार्टी के नवनियुक्त मुख्य प्रवक्ता सुरेश जोशी नवनीत मीडिया संयोजक आदित्य चैहान नवनियुक्त मीडिया सह संयोजक विनय गोयल, मीडिया सह संयोजक राजेंद्र नेगी उपस्थित रहे। (फोटो-21) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/16 सितम्बर 2025