:: बिजासन मंदिर पर विशेष अभियान चलाने के निर्देश :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव ने मंगलवार सुबह 6:30 बजे से शहर की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण शुरू किया। उन्होंने मधु मिलन चौराहा, जवाहर मार्ग, राजमोहल्ला, गंगवाल बस स्टैंड, बिजासन मंदिर और निगम वर्कशॉप सहित कई इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लापरवाही मिलने पर अधिकारियों और ठेकेदारों को कड़ी फटकार लगाई। नवरात्रि से पहले आयुक्त ने बिजासन मंदिर परिसर का दौरा कर विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मंदिर के रास्ते पर पैच वर्क कर रोड की मरम्मत की जाए और तालाब के पास सुरक्षा के लिए फेंसिंग को व्यवस्थित किया जाए। इसके अलावा, उन्होंने मंदिर समिति के साथ समन्वय करके नवरात्रि के दौरान स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम चलाने की बात भी कही। :: गंगवाल बस स्टैंड और मार्केट में गंदगी पर कार्रवाई :: निरीक्षण के दौरान गंगवाल बस स्टैंड पर गंदगी मिलने पर आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने संबंधित अधिकारी से कहा, मुझे दिखता है, तुम्हें नहीं दिखता? और चेतावनी देते हुए कहा कि अगली बार सफाई नहीं मिली तो कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने पार्किंग ठेकेदार के खिलाफ भी चालान करने के निर्देश दिए। 60 फीट रोड पर एक मार्केट में कचरा पाए जाने पर आयुक्त ने दुकान मालिक पर चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्रीय एसडीएम से प्लॉट का सीमांकन कर स्थिति स्पष्ट करने को भी कहा। :: वर्कशॉप में वेस्ट निपटान के निर्देश :: आयुक्त यादव ने निगम वर्कशॉप का भी निरीक्षण किया। उन्होंने गाड़ियों की मरम्मत से जुड़ी जानकारी ली और परिसर में पड़े कबाड़ का नियमानुसार निपटान करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि बेकार ऑयल के ड्रम का 3R (Reduce, Reuse, Recycle) सिद्धांत के तहत उपयोग किया जाए। इस दौरान अपर आयुक्त मनोज पाठक, अधीक्षण यंत्री धनीराम लोधी, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी संदीप पटौदी और अन्य अधिकारी भी उनके साथ थे। प्रकाश/16 सितम्बर 2025