मुंबई (ईएमएस)। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर अपने अंदाज से लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह शाहरुख खान का आइकॉनिक पोज देते हुए नजर आ रही हैं। फोटो के कैप्शन में लिखा, अपने अंदर के शाहरुख को जगा रही हूं... उनके आइकॉनिक पोज से, ताकि जिंदगी की हर खूबसूरत चीज को रोमांटिक बना सकूं। उनका यह अंदाज उनके चाहने वालों को बेहद पसंद आ रहा है और फैंस ने उनकी पोस्ट पर तारीफों की झड़ी लगा दी है। उर्मिला का यह रोमांटिक लुक उनके करियर के सुनहरे दिनों की याद दिलाता है, जब उन्होंने अपनी अदाकारी और खूबसूरती से लाखों दिलों पर राज किया था। उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और कई यूजर्स ने लिखा कि वह अब भी उतनी ही ग्रेसफुल और खूबसूरत लगती हैं। इससे पहले भी उर्मिला ने अपने चाहने वालों को एक खास तोहफा दिया था, जब उन्होंने अपनी सुपरहिट फिल्म रंगीला के 30 साल पूरे होने के मौके पर मशहूर गाने रंगीला रे पर डांस का वीडियो पोस्ट किया था। राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी रंगीला बॉलीवुड की कल्ट फिल्मों में गिनी जाती है। इस फिल्म में उर्मिला के साथ आमिर खान और जैकी श्रॉफ मुख्य किरदार में थे। कहानी तीन किरदारों मुन्ना (आमिर खान), मिली (उर्मिला मातोंडकर) और राज कमल (जैकी श्रॉफ) के इर्द-गिर्द घूमती है। मुन्ना मुंबई का एक टपोरी लड़का होता है, जो सिनेमाघरों के बाहर टिकट ब्लैक करता है और बचपन से मिली को चाहता है। वहीं मिली का सपना फिल्मों में हीरोइन बनने का होता है और वह इसके लिए बैकग्राउंड डांसर का काम करती है। राज कमल एक स्थापित फिल्म स्टार है, जिससे मिली की जिंदगी नया मोड़ लेती है। उर्मिला मातोंडकर ने रंगीला के अलावा जुदाई, सत्या, कौन, खूबसूरत, प्यार तूने क्या किया, भूत जैसी कई हिट फिल्मों में अपनी अदाकारी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है। फिल्मों के अलावा उन्होंने टीवी की दुनिया में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। साल 2022 में वह रियलिटी शो डीआईडी सुपर मॉम्स में बतौर जज नजर आई थीं। सुदामा/ईएमएस 17 सितंबर 2025