राज्य
17-Sep-2025
...


अहमदाबाद (ईएमएस)| मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित ‘नमो अमृत महा स्वास्थ्य शिविर’ पहुँच कर दिव्यांगों को साधन सहायता किट का वितरण किया। नागरिकों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने के मुख्य उद्देश्य से आयोजित इस शिविर में विभिन्न प्रकार के मेडिकल हेल्थ चेक-अप तथा उपचार की सुविधाएँ उपलब्ध थीं। इनमें टीबी के लिए निःशुल्क स्क्रीनिंग, टेस्ट व एकीकृत उपचार, टीबी प्रभावित परिवारों के लिए पौष्टिक किट का वितरण, एनीमिया एवं सिकलसेल के लिए स्क्रीनिंग तथा मार्गदर्शन, स्तन एवं गर्भाशय के कैंसर की जाँच, सामान्य स्वास्थ्य जाँच और आवश्यक दवाइयों का वितरण शामिल हैं। इसके अलावा, शिविर में आँख की जाँच तथा निःशुल्क चश्मा वितरण जैसी स्वास्थ्य सुविधाएँ भी दी गईं। प्रधानमंत्री के ‘स्वस्थ भारत’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में यह शिविर एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर अहमदाबाद की महापौर प्रतिभाबेन जैन, सांसद दिनेश मकवाणा (अहमदाबाद पश्चिम), विधायक अमूल भट्ट (मणिनगर), दर्शनाबेन वाघेला, हसमुख पटेल, अहमदाबाद महानगर पालिका के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। सतीश/17 सितंबर