राज्य
17-Sep-2025


वन विभाग ने काम रुकवाया,अब जांच शुरू भोपाल (ईएमएस)। आयकर कमिश्नर बी श्रीनिवास कुमार तथा उनकी पत्नी हिमानी सारद का पन्ना टाइगर रिजर्व में होटल और रिसोर्ट का निर्माण कार्य चल रहा है। वन विभाग को जैसे ही इसकी जानकारी लगी। वन विभाग के अधिकारियों ने निर्माण के खिलाफ केस दर्ज कर रिजार्ट के मालिक बी श्रीनिवास कुमार एवं उनकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वन विभाग ने निर्माण स्थल से एक आरा मशीन को भी जप्त किया है। यह पहला मामला है, जब आयकर कमिश्नर रैंक के किसी व्यक्ति के निर्माण कार्य को इस तरह से रोका गया हो। वन विभाग ने आयकर कमिश्नर को 7 दिन का नोटिस जारी किया है। 18 सितंबर तक उनसे जवाब देने के लिए कहा गया है। श्रीनिवास कुमार दिल्ली में पदस्थ हैं। मामला गंभीर होने के कारण सेंट्रल इंपपावर कमेटी के समक्ष मामला रखने के लिए सरकार ने असिस्टेंट डायरेक्ट मंडला को अधिकृत किया है। पन्ना टाइगर रिजर्व संरक्षित क्षेत्र है। यहां पर किसी भी निर्माण की अनुमति नहीं दी सकती है। जो निर्माण कार्य किया जा रहा है। वह टाइगर रिजर्व के एक किलोमीटर की सीमा के अंदर है। नियमों केखिलाफ निर्माण किए जाने के कारण वन विभाग द्वारा यह कार्रवाई की गई है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है, यह क्षेत्र केन नदी से लगा हुआ है। जो गंगा नदी की सहायक नदी है। जिस जगह पर निर्माण कार्य किया जा रहा है। वह नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन है। एसजे/ 17‎ सितम्बर /2025