व्यापार
18-Sep-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। घरेलू और वै‎श्विक बाजारों में गुरुवार को सोने और चांदी के भाव नरमी के साथ कारोबार कर रहे हैं। गुरुवार (को दोनों के भाव गिरावट के साथ खुले। मंगलवार को दोनों के भाव ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे। इस समय घरेलू बाजार में सोने के भाव 1,09,300 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,26,400 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी के वायदा भाव सुस्ती के साथ कारोबार कर रहे हैं। सोने के वायदा भाव की शुरुआत गुरुवार को गिरावट के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क अक्टूबर कॉन्ट्रेक्ट 642 रुपये की गिरावट के साथ 1,09,180 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,09,822 रुपये था। इस समय यह 460 रुपये की गिरावट के साथ 1,09,362 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। वहीं चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रेक्ट 985 रुपये की गिरावट के साथ 1,25,999 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,26,984 रुपये था। इस समय यह 581 रुपये की गिरावट के साथ 1,26,403 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गुरुवार को सोने-चांदी के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। कॉमेक्स पर सोना 3,692.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 3,717.80 डॉलर प्रति औंस था। इस समय यह 20.70 डॉलर की गिरावट के साथ 3,697.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के भाव ने 3,739.90 डॉलर के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था। कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 42 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला बंद भाव 42.15 डॉलर था। इस समय यह 0.23 डॉलर की गिरावट के साथ 41.92 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सतीश मोरे/18‎सितंबर ---