व्यापार
18-Sep-2025
...


- सेंसेक्स 83 हजार के पार; निफ्टी 100 अंक चढ़ा मुंबई (ईएमएस)। एशियाई बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को मजबूती के साथ खुले। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती के फैसले ने निवेशकों की सेंटीमेंट्स को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया। फेड के इस कदम से आईटी शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली, जिससे बाजार को सपोर्ट मिला। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 400 से ज्यादा अंक उछलकर 83,108 पर खुला। खुलते ही यह 83,141 अंक तक चढ़ गया। सुबह खुलने के बाद यह 377.88 अंक की बढ़त लेकर 83,071.59 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी50 भी मजबूती के साथ 25,441 अंक पर खुला। सुबह खुलते ही यह 102.10 अंक की बढ़त के साथ 25,432 पर कारोबार कर रहा था। वहीं एशियाई बाजारों में गुरुवार को मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने अपनी बेंचमार्क ब्याज दर को अपेक्षा के अनुसार घटाकर 4 प्रतिशत से 4.25 प्रतिशत के बीच कर दिया। फेड चेयर जेरोम पॉवेल ने इस कदम को ‘रिस्क मैनेजमेंट कटौती’ बताया, न कि आर्थिक कमजोरी की प्रतिक्रिया। साथ ही फेडरल रिजर्व ने संकेत दिया कि साल के अंत तक दो और कटौतियां हो सकती हैं। एक 2026 में और दूसरी 2027 में, जबकि 2028 में कोई बदलाव नहीं होगा। वहीं जापान का निक्केई इंडेक्स 0.8 प्रतिशत ऊपर था और इसी के साथ यह एक नए रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया। रियल एस्टेट और टेक्नोलॉजी शेयरों की मजबूती के चलते जापान के शेयर बाजार में तेजी रही। निवेशक अब बैंक ऑफ जापान की दो दिवसीय नीति बैठक पर नजर बनाए हुए हैं। ज्यादातर अर्थशास्त्री दरों को स्थिर ही रखे जाने का अनुमान लगा रहे हैं। इस बीच, कोस्पी 0.80 प्रतिशत की तेजी देखी गई। जबकि एएसएक्स 200 में 0.56 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। वहीं अमेरिका में बुधवार को बंद होने के बाद फ्यूचर्स शेयरों में थोड़ी बढ़त दर्ज की गई। बाजारों ने फेड के फैसले को स्वीकार कर लिया। सेशन उतार-चढ़ाव भरा रहा और शुरुआती तेजी बंद होते-होते फीकी पड़ गई। डॉव जोंस कुछ समय के लिए ऑल टाइम है पर पहुंचने के बाद भी 0.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ 46,018.32 पर बंद हुआ। दूसरी तरफ, एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,600.35 पर और नैस्डैक कंपोजिट 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,261.33 पर बंद हुआ। सतीश मोरे/18‎सितंबर ---