ट्रेंडिंग
18-Sep-2025
...


पटना,(ईएमएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के एक होटल में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब 20 से 25 मिनट तक चर्चा हुई है। कयास हैं कि दोनों नेताओं के बीच बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तमाम राजनीतिक दल अब चुनावी समर में उतरने से पहले की अंतिम तैयारी में जुटे हैं। इस कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री शाह बुधवार रात पटना पहुंचे हैं। पटना पहुंचने के बाद देर रात उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ लंबी बैठक की। इसके बाद गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शाह से मुलाकात की। सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय मंत्री शाह ने भाजपा नेताओं के साथ चुनावी तैयारियों की समीक्षा की थी। बैठक में मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई। शाह ने हर स्तर पर चुनाव के लिए तैयार रहने का आदेश दिया है। अपने बिहार दौरे के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री गुरुवार को ही डेहरी ऑनसोन और बेगूसराय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने और चुनाव की रणनीतियों को लेकर चर्चा करने वाले है। दोनों बैठकों में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, विधायकों के साथ-साथ संगठन और स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहने वाले है। बताया जा रहा है कि अलग-अलग होने वाली बैठकों में चुनावी रणनीति पर मंथन होगा, चुनावी तैयारियों की समीक्षा होगी। सूत्रों का मानना है कि इस बैठक में बूथ सशक्तिकरण को लेकर मुख्य फोकस किया जाएगा। इस दौरान शाह कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने और उत्साह बढ़ाने का भी काम करने वाले है। आशीष दुबे / 18 सितंबर 2025