राज्य
19-Sep-2025
...


:: दूरस्थ क्षेत्रों में विद्युतीकरण पर भी चर्चा; मुख्य महाप्रबंधक ने मांगी जिलेवार रिपोर्ट :: इंदौर (ईएमएस)। प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान ने एक बैठक की। प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह के निर्देश पर हुई इस बैठक में सभी 15 जिलों के अधीक्षण और कार्यपालन अभियंताओं से सीधे तौर पर बात की गई। चौहान ने अब तक किए गए प्रयासों और योजनाओं की जिलेवार जानकारी ली। उन्होंने 2 अक्टूबर तक अधिक से अधिक लोगों का पंजीकरण करने और सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना में तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक में पीएम जुग्गू योजना के तहत दूरस्थ वनवासी क्षेत्रों के फलियों और मजरों में हो रहे विद्युतीकरण कार्य पर भी चर्चा हुई। चौहान ने अधिकारियों को इन दोनों योजनाओं- सूर्य घर और पीएम जुग्गू में अगले दो सप्ताह में विशेष प्रगति लाने के सख्त निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य अभियंता एस.एल. करवाड़िया और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। प्रकाश/18 सितम्बर 2025