:: दो लोगों को मिली नई जिंदगी, परिवार को दिया गया सम्मान पत्र :: इंदौर (ईएमएस)। अन्नपूर्णा क्षेत्र के माहेश्वरी समाज के सदस्य मुरलीधर छापरवाल की पत्नी श्रीमती विष्णुकांता छापरवाल का निधन होने पर, उनकी इच्छा के अनुसार परिजनों ने नेत्रदान का पुनीत कार्य किया। इस मानवीय पहल से दो लोगों के जीवन से अंधकार दूर हुआ और उन्हें रोशनी मिली। एम.के. इंटरनेशनल आई बैंक के सदस्यों ने नेत्रदान की प्रक्रिया पूरी की, जिसके बाद इन आंखों को दो जरूरतमंद लोगों को प्रत्यारोपित किया गया। इस महान कार्य के सम्मान में, आई बैंक ने परिवार के सदस्यों- मुरलीधर छापरवाल और राजेश छापरवाल को एक प्रशस्ति पत्र भेंट किया। इस अवसर पर, न्यायमूर्ति उमेशचंद्र माहेश्वरी, बाबू झांवर, प्रहलाद सेठ और राजेश मूंगड सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस नेत्रदान ने समाज में दूसरों की मदद करने और जीवन के बाद भी सेवा भाव को बनाए रखने का एक सशक्त संदेश दिया है। प्रकाश/18 सितम्बर 2025