- ईवी पोर्टफोलियो में बड़े विस्तार की तैयारी नई दिल्ली (ईएमएस)। दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता हुंडई मोटर कंपनी ने 2030 तक 55.5 लाख वाहनों की वैश्विक बिक्री हासिल करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य घोषित किया है। कंपनी का उद्देश्य इस कुल बिक्री में लगभग 60 प्रतिशत यानी 33 लाख वाहन इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के होंगे। हुंडई इस दिशा में तेजी से अपने ईवी पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। हुंडई मोटर की योजना में भारत को भी महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। 2030 तक भारत में 12 लाख वाहनों की उत्पादन क्षमता बढ़ाने की योजना है, जिसमें से लगभग 2.5 लाख वाहन पुणे के बहु-मॉडल निर्यात केंद्र से निर्यात किए जाएंगे। कंपनी भारत को पहला ऐसा ईवी प्रदान करेगी जो खास तौर पर स्थानीय चालकों के लिए डिजाइन किया जाएगा, और यह स्थानीय आपूर्ति श्रृंखला से तैयार होगा। हुंडई 2030 तक अपनी हाइब्रिड श्रृंखला को 18 से अधिक मॉडलों तक विस्तारित करेगी। कंपनी की योजना में 2026 से शुरू होने वाले जेनेसिस हाइब्रिड मॉडल भी शामिल हैं। नई ह्युंडै पैलिसेड हाइब्रिड में अगली पीढ़ी की टीएमईडी-2 तकनीक होगी, जो बेहतर प्रदर्शन और बेहतर ईंधन दक्षता प्रदान करेगी।