व्यापार
23-Sep-2025
...


मुंबई (ईएमएस) । भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को हल्की गिरावट पर बंद हुआ। सप्ताह के दूसरे ही कारोबारी दिन वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच ही बाजार में उत्साह की कमी नजर आयी। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 57.87 अंक टूटकर 82,102.10 जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 32.85 अंक नीचे आकर 25,169.50 पर बंद हुआ। आज केवल बैंकिंग शेयरों में ही तेजी रही। निफ्टी बैंक 225 अंक करीब 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ ही 55,509.75 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी ऑटो 0.62 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक 1.09 फीसदी और निफ्टी पीएसई 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी ओर निफ्टी आईटी 0.71 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी 1.29 फीसदी , निफ्टी रियल्टी 0.89 फीसदी , निफ्टी एनर्जी 0.46 फीसदी और निफ्टी इन्फ्रा 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स पैक में एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा स्टील, एनटीपीसी, एमएंडएम, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, एलएंडटी और बजाज फिनसर्व टॉप गेनर्स थे। ट्रेंट, टेक महिंद्रा, एचयूएल, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, आईटीसी, सन फार्मा, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक और एचडीएफसी बैंक के शेयर नुकसान में रहे। वहीं घरेलू शेयर बाजार सीमित दायरे में कारोबार करते हुए दिखा। जीएसटी कमी के बाद त्योहारी मांग में मजबूती से ऑटो, मेटल और वित्तीय क्षेत्र के शेयरों में तेजी देखी गई, जबकि एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों पर मुनाफावसूली के कारण गिरावट रही। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की निकासी के बीच रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले आज सुबह बाजार सपाट स्तर पर खुले। शुरुआती कारोबार में हालांकि ऑटो और आईटी शेयरों में खरीदारी के चलते बाजार को सहारा मिला। बीएसई सेंसेक्स 82,147.37 के स्तर पर स्थिर खुलकर 143.70 अंकों की हल्की बढ़त के साथ 2,303.67 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी-50 ने 25,209 पर शुरुआत की और 11.05 अंक बढ़कर 25,216 पर कारोबार कर रहा था। वहीं एशियाई बाजारों में मंगलवार को तेजी देखी गई। यह वॉल स्ट्रीट पर टेक शेयरों की मजबूती से प्रेरित थी। आखिरी जानकारी के अनुसार, जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.99 फीसदी ऊपर रहा। जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.2 फीसदी की बढ़त में था। हालांकि, हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.32 फीसदी की गिरावट में देखा गया। अमेरिकी शेयर बाजारों ने मजबूती के साथ कारोबार समाप्त किया। यह मजबूती एनविडिया की घोषणा के चलते आई जिसमें उसने कहा कि वह ओपनएआई में 100 बिलियन डॉलर तक का निवेश करेगी। नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स 0.7 फीसदी ऊपर रहा, एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.44 फीसदी नीचे बंद हुआ, जबकि डॉव जोन्स 0.14फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। गिरजा/ईएमएस 23 सितंबर 2025