व्यापार
23-Sep-2025
...


- अमेरिकी शुल्क और एच1बी वीजा नियमों में सख़्ती से निवेशकों की धारणा कमजोर मुंबई (ईएमएस)। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में मंगलवार को रुपया 25 पैसे की गिरावट के साथ 88.53 प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो इसका अब तक का सबसे निचला स्तर है। रुपया शुरुआती कारोबार में 88.41 पर खुला था, लेकिन जल्द ही फिसलकर 88.53 पर आ गया। सोमवार को यह 88.28 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। विशेषज्ञों के अनुसार अमेरिका द्वारा भारतीय वस्तुओं पर आयात शुल्क बढ़ाना और एच1बी वीजा फीस में बढ़ोतरी जैसी घोषणाओं से विदेशी निवेशकों की धारणा पर नकारात्मक असर पड़ा है। इससे विदेशी मुद्रा प्रवाह पर असर पड़ा और रुपये पर दबाव बना। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की स्थिति दिखाने वाला डॉलर सूचकांक भी 0.03 फीसदी गिरकर 97.30 पर आ गया, लेकिन इसका भारतीय मुद्रा पर खास असर नहीं पड़ा। गिरते रुपये से आयात महंगा और महंगाई बढ़ने की आशंका है। सतीश मोरे/23‎सितंबर ---