- अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने में तेजी, चांदी में हल्की गिरावट नई दिल्ली (ईएमएस)। घरेलू बाजारों में सोने और चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत हल्की नरमी के साथ हुई, लेकिन कुछ ही मिनटों में दोनों धातुओं ने अब तक का सर्वोच्च स्तर छू लिया। मंगलवार के कारोबारी दिन मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर अक्टूबर डिलीवरी वाला सोना 30 रुपए की गिरावट के साथ 1,12,200 रुपए पर खुला, जबकि पिछला बंद भाव 1,12,230 रुपए था। कारोबार के दौरान यह 1,12,500 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया, जो अब तक का उच्चतम स्तर है। इस समय यह 1,12,500 पर ही कारोबार कर रहा था। वहीं, दिसंबर डिलीवरी वाली चांदी 305 रुपए की गिरावट के साथ 1,33,250 रुपए प्रति किलोग्राम पर खुली। इसका पिछला बंद 1,33,555 रुपए था। दिन में इसने 1,33,725 रुपए का उच्चतम स्तर छू लिया, लेकिन बाद में गिरकर 1,33,407 रुपए पर कारोबार करने लगी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी की कीमतों में हलचल रही। कॉमेक्स पर सोना 3,781.20 डॉलर प्रति औंस पर खुला और दिन में 3,795.10 डॉलर तक पहुंच गया। खबर लिखे जाने तक यह 3.10 डॉलर की तेजी के साथ 3,778.20 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था। दूसरी ओर, चांदी 44.30 डॉलर प्रति औंस पर खुलने के बाद गिरकर 44.08 डॉलर पर आ गई, हालांकि दिन में इसने 44.36 डॉलर का उच्च स्तर भी छुआ। वर्तमान में निवेशकों का रुझान सोने की ओर अधिक दिख रहा है, जबकि चांदी में हल्की मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों में भी उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। सतीश मोरे/23सितंबर ---