व्यापार
26-Sep-2025
...


- सेंसेक्स 350 अंक टूटा; निफ्टी 24800 के नीचे मुंबई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को सप्ताह के अंतिम ट्रेडिंग सेशन में गिरावट के साथ खुले। इस गिरावट का प्रमुख कारण अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा ब्रांडेड और पेटेंटेड दवाओं पर 100 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने की घोषणा को माना जा रहा है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि यह टैरिफ 1 अक्टूबर 2025 से लागू होगा और केवल उन्हीं कंपनियों को छूट मिलेगी जो अमेरिका में दवा निर्माण इकाइयां स्थापित कर रही हैं। इस घोषणा का असर भारतीय फार्मा कंपनियों पर पड़ता दिखा। सन फार्मा, डॉ. रेड्डीज लैब और अन्य फार्मा स्टॉक्स में गिरावट देखी गई। बीएसई सेंसेक्स 100 अंक की कमजोरी के साथ 80,956.01 पर खुला, जबकि सुबह 9:21 बजे यह 303.52 अंक गिरकर 80,856.16 पर कारोबार कर रहा था। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 सूचकांक 24,818 पर खुलकर 99.65 अंकों की गिरावट के साथ 24,804 पर कारोबार कर रहा था। वहीं एशियाई बाजारों में भी कमजोरी देखी गई। साउथ कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 1.9 फीसदी, जापान का निक्केई 0.3 फीसदी और ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200 भी 0.3 फीसदी गिरा। अमेरिका के बाजार भी गुरुवार को तीसरे दिन लगातार नीचे बंद हुए। एसएंडपी 500 और नेस्डेक दोनों में 0.5 फीसदी गिरावट दर्ज की गई। फार्मा स्टॉक्स के अलावा टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, पॉलिकैब इंडिया और वारी एनर्जीज़ जैसे स्टॉक्स भी निवेशकों के रडार पर हैं। सतीश मोरे/26‎सितंबर ---