व्यापार
26-Sep-2025
...


- सोना 1,12,625 और चांदी लगभग 1,36,876 रुपए पर नई दिल्ली (ईएमएस)। सोने और चांदी के वायदा भावों में शुक्रवार को नरमी देखी गई। घरेलू बाजार (एमसीएक्स) और अंतरराष्ट्रीय बाजार दोनों ही प्लेटफॉर्म पर कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए यह सत्र सतर्कता बरतने का संकेत दे रहा है। एमसीएक्स पर सोने का अक्टूबर वायदा भाव 1,12,625 पर खुला, जो पिछले बंद 1,12,629 से 4 रुपए कम है। इस समय यह 108 रुपए की गिरावट के साथ1,12,521 रुपए पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान सोने ने 1,12,511 रुपए का न्यूनतम और 1,12,625 रुपए का अधिकतम स्तर छू लिया। इस सप्ताह इसका उच्चतम स्तर 1,14,179 रुपए रहा। चांदी के दिसंबर वायदा कॉन्ट्रेक्ट में भी कमजोरी दिखी। यह 1,36,876 रुपए पर खुला, जो 180 रुपए की गिरावट है। इस समय यह 318 रुपए की गिरावट के साथ 1,36,738 रुपए पर कारोबार कर रहा था। दिन का न्यूनतम स्तर 1,36,504 और अधिकतम 1,36,876 रुपए रहा। इस सप्ताह चांदी 1,37,530 रुपए प्रति किलो तक गई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी दबाव नजर आया। सोना 3,781.50 डॉलर पर खुला और गिरकर 3,769.40 डॉलर पर आ गया। वहीं, चांदी 45.47 डॉलर पर खुलकर 44.98 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। विशेषज्ञों के अनुसार, वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता और डॉलर की मजबूती के कारण कीमती धातुओं में यह गिरावट देखी जा रही है। सतीश मोरे/26‎सितंबर ---