राज्य
26-Sep-2025
...


गोरखपुर (ईएमएस)। चिलुआताल इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब 11 वर्षीय छात्र लक्ष्य के अपहरण की आशंका में हड़कंप मच गया। बच्चा शाम 5 बजे ट्यूशन जाने वाला था, लेकिन जब वह घर से गायब मिला तो परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया। पड़ोस की एक महिला ने कुछ युवकों के साथ बच्चे को जाते देखने की बात कही, जिससे परिजन और भी घबरा गए। लगभग दो घंटे की तलाश के बाद जब कोई सुराग नहीं मिला, तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। दादा सदानंद सिंह की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज किया और जांच शुरू कर दी। जिलेभर की पुलिस अलर्ट हो गई, नाकेबंदी हुई, 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, क्राइम ब्रांच सक्रिय हुई। चार घंटे तक कुछ हाथ न लगने के बाद मौके पर पहुंचे एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने डॉग स्क्वाड को बुलाया। डॉबरमैन टोनी को लक्ष्य का कपड़ा सूंघाया गया। टोनी ने कुछ ही मिनटों में पड़ोसी की छत पार करते हुए लक्ष्य के ही घर की दूसरी मंजिल पर एक कमरे की तरफ इशारा किया। वहां सोफे के पीछे मासूम गहरी नींद में सोता मिला। लक्ष्य ने बताया कि खेलते-खेलते देर हो गई थी, और ट्यूशन छूटने के डर से वह छिप गया था। बच्चे को सकुशल देखकर परिजन भावुक हो उठे। मोहल्लेवालों और पुलिस ने डॉग टोनी की प्रशंसा की, जिसकी सूंघने की क्षमता ने बड़ी चिंता को टाल दिया।