नई दिल्ली(ईएमएस)। सऊदी अरब की अल रोमाइजन गोल्ड एंड ज्वेलरी कंपनी ने 10 किलो सोने से एक ड्रेस तैयार की है। इसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। ये दुनिया की सबसे भारी सोने की ड्रेस है और इसी वजह से इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह दी गई है। इस ड्रेस को ‘दुबई ड्रेस’ का नाम दिया गया है और यह अभी शारजाह वॉच एंड ज्वेलरी एक्सपो में दिखाई गई है। इस ड्रेस को शुद्ध 21 कैरेट सोने से तैयार किया गया है और इसका वजन 10.0812 किलोग्राम है। इसकी कीमत की अगर बात करें तो यह 4.6 मिलियन एईडी (लगभग 11 करोड़ रुपये) है। दुबई ड्रेस में चार मुख्य चीजें हैं जिसमें 398 ग्राम का सोने का मुकुट, 8,810.60 ग्राम का हार, 134.1 ग्राम के ईयररिंग्स और 738.5 ग्राम का ‘हियर’ पीस। इसमें रंगीन कीमती पत्थरों से जड़े जटिल डिजाइन और बारीक नक्काशी है, जो इसे एक कलात्मक कृति बनाती है। यह सोने और गहनों की भाषा में अमीराती सांस्कृतिक विरासत की कहानी बयां करती है। गहने की कंपनी ने कहा कि उनके डिजाइनरों ने “दुबई ड्रेस” के लिए असली अमीराती विरासत से प्रेरणा ली है। यह पीस इतिहास की झलक और अमीराती सभ्यता की शुद्धता को आधुनिक टच के साथ दिखाता है। गल्फ न्यूज के अनुसार अल रोमाइजन गोल्ड के रीजनल डिप्टी मैनेजर मोहसिन अल धैबानी ने बताया कि यह काम यूएई की ग्लोबल लीडरशिप हासिल करने की महत्वाकांक्षा को दर्शाता है और दुबई को सोने और गहनों के शौकीनों के लिए सबसे अच्छी जगह के रूप में दिखाता है, साथ ही यह अबुधाबी के कारीगरों की अनोखी क्रिएटिविटी को भी दिखाता है। पांच दिन तक चले वॉच एंड ज्वेलरी मिडिल ईस्ट शो के 56वें वर्जन में कई और आकर्षणों में एक सोने की साइकिल भी शामिल है, जिसकी कीमत 1.5 मिलियन एईडी बताई गई है। इस प्रदर्शनी में इटली, भारत, तुर्की, अमेरिका, रूस, यूनाइटेड किंगडम, जापान, चीन, सिंगापुर, हांगकांग और मलेशिया के 500 से अधिक स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शक, साथ ही 1,800 से अधिक डिजाइनर, निर्माता और उद्योग के पेशेवर भी शामिल हैं। वीरेंद्र/ईएमएस/26सितंबर2025