ट्रेंडिंग
26-Sep-2025
...


ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर बने दुर्गा पड़ाल में पहुंचे कोलकाता (ईएमएस)। कोलकाता दौरे पर शुक्रवार को पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर कोलकाता के प्रसिद्ध संतोष मित्रा स्क्वायर के पूजा पंडाल का उद्घाटन किया, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर इस बार अपना दुर्गां पंडाल बनाया है। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री शाह ने कहा कि मैंने मां दुर्गा से प्रार्थना की है कि आने वाले विधानसभा चुनाव के बाद बंगाल में एक ऐसी सरकार बने जो सोनार बांग्ला का निर्माण करे। हमारा बंगाल का गौरव वापस लौटे और कविगुरु रवींद्र नाथ टैगोर के कल्पना का बंगाल का हम निर्माण कर सके। केंद्रीय मंत्री शाह ने कहा कि उन्होंने मां दुर्गा से प्रार्थना की कि 2026 के बंगाल विधानसभा चुनावों के बाद एक नई सरकार बने जो राज्य के खोए हुए ‘सोनार बांग्ला’ गौरव को लौटा सके। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि बंगाल फिर सुरक्षित, शांतिपूर्ण और समृद्ध बने और नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर का सपना साकार हो। उन्होंने कहा, मैंने मां दुर्गा से प्रार्थना की है कि इस विधानसभा चुनाव के बाद एक ऐसी सरकार बने जो राज्य को सोनार बांग्ला बना सके। शाह ने इस मौके पर शिक्षाविद् व महान समाज सुधारक ईश्वर चंद्र विद्यासागर को भी उनकी जयंती पर याद किया। शाह ने कहा कि ईश्वर चंद्र विद्यासागर ने शिक्षा व समाज सुधार के क्षेत्र में बंगाल व देश के लिए अपना पूरा जीवन दे दिया। उनके इस महान योगदान को कभी भुलाया नहीं भूल सकते है। इसके पहले संतोष मित्रा स्क्वायर सर्बोजनिन दुर्गोत्सव समिति के पंडाल के उद्घाटन के मौके पर शाह ने कहा, मैं बंगाल और देश के लोगों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं देता हूं। इस बीच गृह मंत्री ने राज्य में हाल ही में हुई बारिश से संबंधित घटनाओं में हुई मौतों पर भी शोक व्यक्त किया। शाह ने कहा, मैं बंगाल में बारिश से संबंधित घटनाओं में मरने को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। बता दें कि 23 सितंबर को महानगर और आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश के बाद करीब 11 लोगों की मौत हो गई। आशीष दुबे / 26 सितंबर 2025