दुबई (ईएमएस)। एशिया कप 2025 में भारत 200 का स्कोर पार करने वाली पहली टीम बन गई है। टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए हैं और श्रीलंका को जीत के लिए 203 रनों का लक्ष्य दिया है। तिलक वर्मा अपने अर्द्धशतक से चूक गए और 49 रन बनाकर नाबाद रहे। हर मैच की तरह इस मुकाबले में भी अभिषेक ने भारत को ताबड़-तोड़ शुरुआत दिलाई। गिल सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन फिर अभिषेक ने सूर्या के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी की। अभिषेक 61 रन बनाकर आउट हुए। वहीं आज संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने भी ताबड़-तोड़ बल्लेबाजी की। संजू और तिलक के बीच चौथे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी हुई। अंत में अक्षर पटेल और तिलक ने 40 रनों की साझेदारी की। श्रीलंका की ओर से 5 गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला। इनमें महीश तीक्षणा, दुष्मंथा चमीरा, वानिंदू हसरंगा, दसुन शनाका और चरिथ असलंका शामिल रहे। सुबोध/२६-०९-२०२५