व्यापार
मुंबई (ईएमएस)। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुक्रवार को भारतीय रुपया छह पैसे की बढ़त के साथ ही 88.70 रुपये पर बंद हुआ। यह गुरुवार के सर्वकालिक निचले स्तर 88.76 से सुधार दर्शाता है। डॉलर सूचकांक में 0.17% की गिरावट से डॉलर कमजोर हुआ, जिससे रुपये को समर्थन मिला। हालांकि विदेशी पूंजी की निकासी और अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने रुपये की बढ़त को सीमित किया। भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की उम्मीदों ने निवेशकों का विश्वास बढ़ाया, जिससे शुरुआती कारोबार में रुपया मजबूती दिखा। कमजोर डॉलर और समझौते की संभावना से रुपये में सुधार हुआ है। गिरजा/ईएमएस 26 सितंबर 2025