मुंबई (ईएमएस)। प्राइम वीडियो के नए चैट शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ का प्रथम एपिसोड में बालीवुड सुपर स्टार सलमान खान ने अपने गंभीर स्वास्थ्य अनुभव को विस्तार से साझा किया। शो में उन्होंने खुलासा किया कि वह किस तरह सालों तक ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया जैसी खतरनाक बीमारी से जूझते रहे। इस एपिसोड में आमिर खान और सलमान खान मेहमान के रूप में पहुंचे और दोनों ने काजोल व ट्विंकल खन्ना के साथ अपनी जिंदगी से जुड़े कई पहलुओं पर खुलकर बातचीत की। इस दौरान सलमान ने बताया कि पहली बार उन्हें यह दर्द फिल्म ‘पार्टनर’ के सेट पर महसूस हुआ था। उन्होंने याद किया कि जब लारा दत्ता ने शूटिंग के दौरान उनके चेहरे से एक बाल हटाया, तभी अचानक उन्हें तेज झटका लगा और वहीं से इस बीमारी की शुरुआत हुई। सलमान ने कहा, “वो दर्द इतना भयानक था कि मैं नहीं चाहूंगा कि मेरे सबसे बड़े दुश्मन को भी यह बीमारी हो। हर 4-5 मिनट पर दर्द उठता था और यह अचानक से हो जाता था। नाश्ता करने में आधा घंटा लग जाता था और ज्यादातर मैं सीधा डिनर ही करता था। खाना चबाना मुश्किल हो गया था, इसलिए अक्सर सिर्फ ऑमलेट ही खाता था।” सलमान खान ने बताया कि वह इस बीमारी से पूरे साढ़े सात साल तक जूझते रहे। इस दौरान वह 750 एमजी तक की पेनकिलर्स भी खाते थे, लेकिन दर्द पर उसका कोई असर नहीं होता था। उन्होंने कहा कि इस बीमारी को “सुसाइडल डिजीज” भी कहा जाता है, क्योंकि बहुत से लोग इसके असहनीय दर्द की वजह से आत्महत्या तक कर लेते हैं। सलमान ने आगे बताया कि आखिरकार उन्हें गामा नाइफ सर्जरी करानी पड़ी, जिसमें करीब आठ घंटे तक उनके चेहरे में स्क्रू लगाए गए। डॉक्टरों ने उन्हें बताया था कि इस सर्जरी से उनका लगभग 20-30 प्रतिशत दर्द ही कम होगा, लेकिन सर्जरी के बाद उनका दर्द पूरी तरह से खत्म हो गया। सलमान ने राहत की सांस लेते हुए कहा कि अब वह इस तकलीफ से पूरी तरह मुक्त हैं। सुदामा/ईएमएस 28 सितंबर 2025