मनोरंजन
29-Sep-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। सोशल मीडिया पर अभिनेत्री राशि खन्ना ने अपनी ताजा तस्वीरें साझा कर प्रशंसकों का दिल जीत लिया। हाल ही में जारी की गई तस्वीरों में राशि पारंपरिक साड़ी में बेहद आकर्षक नजर आ रही हैं। उन्होंने गोल्डन बॉर्डर वाली खूबसूरत साड़ी पहन रखी है, जिसे गहरे गुलाबी रंग के ब्लाउज के साथ कैरी किया गया है। ब्लाउज पर गोल्डन लाइन और बाजुओं पर बारीक कढ़ाई उनके लुक को और भी शाही बना रही है। अपने इस पारंपरिक अवतार को निखारने के लिए राशि ने मिनिमल मेकअप के साथ सादगी भरा जूड़ा बनाया है, जिसमें सफेद फूलों का गजरा सजाया गया है। वहीं गहनों के रूप में उन्होंने नाजुक नेकलेस, कानों में झुमके और हाथों में गोल्डन कंगन पहने हैं। यह अंदाज उनके लुक को और भी निखारता है। राशि ने तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन लिखा, “साड़ी की नजाकत, दिल की मुस्कान...कहना ही क्या।” तस्वीरों में वह अलग-अलग पोज देती नजर आ रही हैं। कहीं वह दोनों हाथ पकड़कर कैमरे की ओर मुस्कुरा रही हैं, तो कहीं दीवार के सहारे खूबसूरत पोज दे रही हैं। उनकी सादगी और गरिमा से भरे इन पलों ने फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया है। प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ की। किसी ने उन्हें “खूबसूरती की मिसाल” कहा तो किसी ने उनके इस पारंपरिक लुक को “दिल जीतने वाला अंदाज” बताया। सुदामा/ईएमएस 29 सितंबर 2025