मनोरंजन
29-Sep-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड की अपकमिंग फिल्म द ताज स्टोरी में अभिनेता परेश रावल मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे और विकास राधेश्याम क्रिएटिव प्रोड्यूसर के रूप में जुड़े हैं, ने ऐलान टीज़र से ही दर्शकों में जबरदस्त जिज्ञासा और चर्चा पैदा कर दी है। स्वर्णिम ग्लोबल सर्विसेज प्रा. लि. और सीए सुरेश झा की इस फिल्म को तुषार अमरीश गोयल ने लिखा और निर्देशित किया है। अब इस उत्सुकता को और बढ़ाते हुए मेकर्स ने फिल्म का टीज़र पोस्टर लॉन्च कर दिया है, जिसमें परेश रावल की झलक दिखाई गई है। यह फिल्म राष्ट्र के सामने कुछ कच्चे और अनफ़िल्टर्ड सच लाने का वादा करती है। यह दर्शकों को दुनिया के सबसे प्रतीकात्मक स्मारक के रहस्यों की रोमांचक यात्रा पर ले जाएगी। ताजमहल की संगमरमरी दीवारों और अनंत सुंदरता से परे एक ऐसी कहानी छुपी है जो रहस्य, इतिहास और अनुत्तरित सवालों से भरी हुई है। फिल्म यह सवाल भी उठाती है “क्या यह सचमुच शाहजहाँ की रचना है, या इस अजूबे में ऐसे राज़ छुपे हैं जिन्हें इतिहास ने कभी उजागर नहीं किया?”यह सिनेमाई खोज हमारी जानी-मानी मान्यताओं को चुनौती देने का साहस करती है। यह गाथा ड्रामा, गहराई और खोज के साथ सामने आएगी और यह तय है कि यह हमें दुनिया के सबसे महान प्रेम-प्रतीक को देखने का नज़रिया बदलने पर मजबूर कर देगी। परेश रावल के नेतृत्व में, फिल्म में जाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर, स्नेहा वाघ और नमित दास जैसे दमदार कलाकार नज़र आएंगे। द ताज स्टोरी को एक सशक्त सामाजिक ड्रामा के रूप में पेश किया जा रहा है, जो हमारे समय के सबसे उत्तेजक सवालों में से एक पूछता है “आज़ादी के 79 साल बाद भी क्या हम बौद्धिक आतंकवाद के ग़ुलाम हैं?” फिल्म का संगीत रोहित शर्मा और राहुल देव नाथ तैयार कर रहे हैं। यह केवल कोई पीरियड या ऐतिहासिक फिल्म नहीं है, बल्कि एक सिनेमैटिक बहस है। यह फिल्म विवादित आख्यान में गहराई से उतरती है, सामाजिक टिप्पणी को ऐतिहासिक तथ्यों की पुनर्व्याख्या के साथ जोड़ती है और यह सुनिश्चित करती है कि यह जितनी विचारोत्तेजक होगी, उतनी ही नाटकीय भी। द ताज स्टोरी 31 अक्टूबर 2025 को पूरे देश में भव्य थिएट्रिकल रिलीज़ के लिए तैयार है। सुदामा/ईएमएस 29 सितंबर 2025