मनोरंजन
30-Sep-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। भोजपूरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का मुकाबला करना किसी भी एक्ट्रेस के लिए आसान नहीं है। अक्षरा ने अपने दमदार टैलेंट और मेहनत के बल पर इंडस्ट्री में मजबूत पहचान बनाई है। सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिनमें उनका ट्रेडिशनल अंदाज देखते ही बनता है। अक्षरा ने सूती सफेद साड़ी पहन रखी है, जिस पर नीले रंग का नजर वाला प्रिंट बना हुआ है। इस साड़ी को उन्होंने पिंक ब्लाउज के साथ मैच किया है। मिनिमल मेकअप और नैचुरल लुक में अक्षरा सादगी से फैंस का दिल जीत रही हैं। तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा ये साड़ी मुझसे कहती है, इससे पहले कि तुम मुझे देखो, मैं तुम्हें देख लेती हूं। फोटोज में अक्षरा अपने घर के गार्डन में पोज देती नजर आ रही हैं, जहां उनके पीछे कई खूबसूरत प्लांट्स दिख रहे हैं। अक्षरा ने इसी साड़ी में कई रील्स भी पोस्ट की हैं, जिनमें उनके एक्सप्रेशन फैंस को खूब भा रहे हैं। उनकी यह पोस्ट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस कमेंट्स में उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षरा का हालिया रिलीज गाना “पटना की जगुआर” सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। इस गाने में उन्होंने उन लड़कों को सबक सिखाने का तरीका दिखाया है, जो सड़क पर लड़कियों को परेशान करते हैं। गाना यूट्यूब पर 4.79 लाख से ज्यादा व्यूज बटोर चुका है। इसके अलावा, अक्षरा ने नवरात्रि के मौके पर “भोली सी मईया” भक्ति गीत भी रिलीज किया है, जिसे दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं, उनकी अपकमिंग फिल्म “अम्बे हैं मेरी मां” की शूटिंग पूरी हो चुकी है। यशी फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का पहला पोस्टर जल्द ही रिलीज किया जाएगा। सुदामा/ईएमएस 30 सितंबर 2025