मनोरंजन
30-Sep-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में टेलीविजन एक्ट्रेस जसवीर कौर ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिनमें उनका पारंपरिक लुक देखने को मिला। एक्ट्रेस जसवीर ने इस लुक को मिनिमल मेकअप के साथ कैरी किया, जिससे उनकी नैचुरल खूबसूरती और निखरकर सामने आई। कानों में पहने झुमके उनके परिधान के साथ पूरी तरह मेल खाते नजर आए। वहीं उनके खूबसूरती से स्टाइल किए गए बालों ने उनके लुक को और भी आकर्षक बना दिया। तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में सिर्फ कलर्स लिखा, जिसने उनके पोस्ट को और दिलचस्प बना दिया। शेयर की गई तस्वीरों में जसवीर कभी घर की चौखट के सामने आत्मविश्वास भरे अंदाज में पोज देती नजर आईं, तो कभी गेट पकड़कर कमर पर हाथ रखे हुए अपने स्टाइलिश लुक का जलवा बिखेरती दिखीं। फैंस उनकी इन तस्वीरों पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं और तारीफों से कमेंट बॉक्स भर रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो जसवीर कौर को सीआईडी में सब-इंस्पेक्टर काजल के किरदार से खास पहचान मिली थी। इसके अलावा उन्होंने हिटलर दीदी, इश्क का रंग सफेद और ससुराल सिमर का जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं। फिलहाल वह अनुपमा में अनुपमा की सबसे अच्छी दोस्त देविका का रोल निभा रही हैं, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। जसवीर कौर अपनी अदाकारी के साथ-साथ अपने स्टाइल और ग्रेस से भी साबित कर रही हैं कि वह इंडस्ट्री की उन अभिनेत्रियों में से हैं, जो हर किरदार को अपनी मेहनत और आकर्षक अंदाज से यादगार बना देती हैं। जसवीर कौर इन दिनों सीरियल अनुपमा में अपनी दमदार एक्टिंग और स्क्रीन प्रेजेंस से दर्शकों का दिल जीत रही हैं। सुदामा/ईएमएस 30 सितंबर 2025