मुंबई (ईएमएस)। मशहूर अदाकारा श्वेता तिवारी 44 साल की उम्र में भी अपनी खूबसूरती और फिटनेस से सबको हैरान कर रही हैं। इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी नई फोटोज़ शेयर कीं, जिनमें वे स्किन-टाइट ब्लू हाई स्लिट कट गाउन में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस की नई फोटो में पूरे गाउन पर हैवी वर्क किया गया है, जो उनके लुक को और भी शाइनी बना रहा है। अपने स्टाइल को कंप्लीट करने के लिए श्वेता ने लाइट कर्ल हेयरस्टाइल अपनाया और मिनिमल मेकअप किया। उनका ये लुक उनकी टाइमलेस ब्यूटी को बखूबी दर्शाता है। फैंस ने भी उनकी तस्वीरों पर जमकर प्यार बरसाया है। एक यूजर ने लिखा—“तिवारी जी…छा गईं आप तो।” वहीं एक दूसरे ने तारीफ करते हुए कहा “आप इस उम्र में भी इतनी युवा लग रही हैं!” श्वेता तिवारी लंबे समय से छोटे और बड़े पर्दे पर सक्रिय हैं। इस समय वह अमेज़न प्राइम पर रिलीज हुई वेब सीरीज डू यू वन्ना पार्टनर में नजर आ रही हैं। 12 सितंबर को रिलीज हुई इस सीरीज में उनके साथ तमन्ना भाटिया, नकुल मेहता, जावेद जाफरी और नीरज काबी भी अहम भूमिकाओं में हैं। इसमें कुल आठ एपिसोड हैं, जिनकी अवधि 30 से 40 मिनट की है। वर्कफ्रंट की बात करें तो श्वेता तिवारी ने अब तक कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में काम किया है। उन्होंने हम तुम एंड देम, अपनी बोली अपना देस, हमार सइयां हिंदुस्तानी, सिंघम अगेन, मित्रदा द ना चलदा, आबरा का डाबरा, बिन बुलाए बाराती और मदहोशी जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया है। सुदामा/ईएमएस 30 सितंबर 2025