ट्रेंडिंग
30-Sep-2025
...


धमाका इतना ताकतवर था कि कई मील तक आवाज सुनाई दी क्वेटा,(ईएमएस)। पाकिस्तान में अलग बलूचिस्तान की मांग को लेकर एक तरफ बलूचों का आंदोलन लगातार उग्र होता जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ धमाके से क्वेटा दहल गया है। शहर के पिसीन स्टॉप के करीब मंगलवार सुबह जोरदार धमाका हुआ, धमाके के बाद कुछ देर तक गोलीबारी की घटना सामने आई। शुरुआती जानकारी में सामने आया हैं कि धमाके में फेडरल कैपिटल (एफसी) की एक गाड़ी को निशाना बनाया गया, इसमें 4 जवान शहीद हुए और 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए। मौजूदा जानकारी के अनुसार इस धमाके में 10 लोगों की मौत हुई है, जबकि 30 लोग घायल हुए हैं। घायलों को तुरंत सीएमएच क्वेटा (कमांड मिलिट्री हॉस्पिटल) ले जाया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, धमाका सिर्फ गाड़ी को नहीं, बल्कि बम निरोधक दस्ते को भी निशाना बनाने की कोशिश थी। पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। क्वेटा के लोगों ने बताया कि यह धमाका इतना ताकतवर था कि कई मील तक इसकी आवाज सुनाई दी। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में हालात फिर बेकाबू हो गए हैं। बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में बड़ा बम धमाका हुआ, इससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। पूरे शहर की मेडिकल फैसिलिटी में आपतकाल घोषित किया है। क्वेटा में जरघून रोड के पास हुआ यह बम ब्लास्ट इतना भयानक था कि हर तरफ धुआं ही धुआं फैल गया है। ब्लास्ट की सूचना मिलते ही इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब क्वेटा में ब्लास्ट की खबर सामने आ रही है। इससे पहले 2 सितंबर को भी पूर्व सीएम अख्तर मेंगल के काफिले पर हमला हुआ था। उनकी कार शाहवानी स्टेडियम की पार्किंग में खड़ी थी, तभी यहां जोरदार धमाका हुआ था। धमाके में सीएम मेंगल पूरी तरह सुरक्षित थे, लेकिन उनकी पार्टी के कई लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। आशीष दुबे / 30 सिंतबर 2025